Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradunजनपद में डीएम के प्रयासों से जिलाधिकारी कार्यालय पत्र प्रबन्धन सिस्टम तैयार 

जनपद में डीएम के प्रयासों से जिलाधिकारी कार्यालय पत्र प्रबन्धन सिस्टम तैयार 

देहरादून,
डीएम कार्यालय के बाहर स्थापित होगा उपकरण सहित लेटर मॉनिटिरिंग सिस्टम, फरियादी एवं अधिकारी को मिलेगा करंट स्टेटस,
डिस्प्ले सिस्टम से पत्र चलन सिस्टम में तेजी से आएगा सुधार,
डिस्ट्रिक्ट मजिस्टेªट आफिस, लेटर मॉनिटिरिंग सिस्टम का किया गया प्रस्तुतीकरण,
जनमानस की सुविधा के लिए स्थापित किया जा रहा है लेटर मॉनिटिरिंग सिस्टम,
जनमानस की सुगमता हेतु जिलाधिकारी सविन बसंल ने प्रार्थना पत्र एवं शिकायतों की प्रभावी मॉनिटिरिंग के लिए आनलाईन सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज विकासभवन सभागार में जिलाधिकारी कार्यालय को प्राप्त आवेदन, प्रार्थना पत्र, शिकायतों की प्रभावी मॉनिटिरिंग के लिए तैयार किये जा रहे ऑनलाईन मॉनिटिरिंग सिस्टम प्रजेंनटेशन देखा।
जिलाधिकारी कार्यालय लेटर मॉनिटिरिंग सिस्टम से के स्थापित होने से जहां आवेदन की सटीक जानकारी मिल पाएगी वही आवेदन के निस्तारण की दिशा में तेजी से कार्य सम्पादित हो सकेंगे। जनमानस की सुविधा के लिए विकसित किये जा रहे इस प्रणाली से जहां कार्यों में और अधिक पारदर्शिता आएगी वहीं जनमानस को अपने प्रार्थना पत्र की स्थिति तथा उस की गई कार्यवाही तथा किस पटल पर आवेदन है की पूर्ण जानकारी मिल सकेगी। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों के अनुश्रवण हेतु एक कन्ट्रोल मुख्य विकास अधिकारी तथा दूसरा कलेक्टेªट प्रभारी अधिकारियों के पास रहेगा।  इसके प्रचार-प्रचार हेतु विभिन्न स्थानों कार्यालयों में सूचना चस्पा की जाएगी।
RELATED ARTICLES

Most Popular