देहरादून/डोईवाला,
आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति के तत्वाधान में पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में मां गंगा की स्वच्छता व ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड को लेकर जागरूकता रैली व गोष्ठी आयोजित की गई है और छात्र-छात्राओं ने मां गंगा व सहायक नदियों को स्वच्छ रखने के साथ ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में आदर्श संस्था के तत्वाधान में आयोजित रैली वह गोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला अनिल जोशी ने कहा कि उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए छात्र-छात्राओं, युवाओं को आगे आकर पुलिस प्रशासन को इसमें सहयोग करना होगास नशे की गर्त में पड़कर युवा पीढ़ी अपने भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रही है।
उन्होंने कहा कि हमें इसे दूर रहना होगा, उन्होंने युवाओं को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया विद्यालय के प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को गर्त में लेकर जाता है, अभिभावकों एवं शिक्षकों को अपने बच्चों को इस बुराई से दूर रखने का कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने संस्था द्वारा गंगा स्वच्छता, ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, भ्रूण हत्या आदि सामाजिक और रचनात्मक क्षेत्र में आदर्श संस्था द्वारा चलाई जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल, संस्था सचिव हरीश कोठारी, प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा आदि ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर गोष्ठी के उपरांत डोईवाला नगर क्षेत्र में जन जागरूकता रैली भी निकाली गई, रैली को पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली चौक बाजार, रेलवे रोड होते हुए वापस विद्यालय में आकर संपन्न हुई।