देहरादून:
बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान का पहला चरण खत्म हो गया है. अब बीजेपी सदस्यता अभियान दूसरा चरण शुरू करने जा रही है. दूसरे चरण के सदस्यता अभियान से पहले बीजेपी के देहरादून स्थित प्रदेश मुख्यालय में मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक की जा रही है, इस बैठक में बीजेपी के सभी मोर्चे का पदाधिकारी भी मौजूद हैं. बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि बैठक में मंथन किया जाएगा कि किन विधानसभाओं और किन मोर्चों पर कम पार्टी की कम सदस्यता हुई है और दूसरे चरण में किस तरह से इन में सदस्यता बढ़ानी है।
बीजेपी ने पूरे उत्तराखंड में अभी तक 12 लाख लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है इसके साथ ही उन्होंने कहा ऑफलाइन सदस्यता अभियान में अभी तक 12लाख सदस्य ऑनलाइन और 1लाख सदस्य ऑफलाइन बनाए गए हैं ।
उत्तराखंड में तीन बूथ ऐसे हैं जहां पर लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत से अधिक सदस्य बन गए हैं उन्होंने कहा हमारे दूसरे चरण का सदस्यता अभियान 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है जिसके तहत कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है 2 अक्टूबर का दिन हमारे लिए सदस्यता का महत्वपूर्ण दिन होगा जिसमें सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने-अपने बूथों और छेत्रो में सदस्यता अभियान चलाएंगे और भाजपा आगामी दिनों में अपने तय लक्ष्य को पूरा करने का काम करेगी।