Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradunउत्तराखंड क्रांति सेना का mdda में प्रर्दशन उपाध्यक्ष को सोपा ज्ञापन

उत्तराखंड क्रांति सेना का mdda में प्रर्दशन उपाध्यक्ष को सोपा ज्ञापन

देहरादून 24 अगस्त

उत्तराखंड क्रांति सेना द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जी को एमडीडीए में तैनात भ्रष्ट अभियंता AE के विरुद्ध जांच करने के संबंध में शिकायत पत्र सोपा, जिसमें उ०क्रां०से० के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा कि एम०डी०डी०ए० में तैनात चर्चित सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज द्वारा आम जनमानस को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित स्थलीय निरीक्षण नकली जांच के नाम पर किया जा रहा है जो अत्यंत खेद जनक है,

उक्त अभियंता अपनी हनक के दम पर प्राधिकरण में पैसों के बल पर ऑन डिपोटेसन नियुक्ति कराई गई तत्पश्चात उच्चअधिकारियों से साठ गांठ करके अपनी मन मर्जी के सेक्टर आवंटित कराया जाता है , उसके बाद सुरु होता है अवैध वसूली/उगाही का खेल ? ,

उक्त अभियंता द्वारा अवैध वसूली के पैसों से ही अपना आमेलन करा लिया गया जो कि एक जांच का विषय है ? , उक्त अभियंता के बारे में पता चलता है कि पूर्व में एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री के इशारे पर इसकी नियुक्ति सिंचाई विभाग से हटाकर एम०डी०डी०ए० में कराई जाती है जो अत्यंत खेद जनक है , उक्त अभियंता की नियुक्ति एक पूर्व कैबिनेट मंत्री रहते हुए सिफारिश की गई जिसे स्पष्ट होता कि पूर्व कैबिनेट मंत्री ने निजी स्वार्थ से इन विभाग में मर्ज कराया गया ताकि अवैध वसूली जमकर की जा सके उक्त अभियंता की बैक सपोर्ट के बिना इतना भ्रष्टाचार नहीं किया जा सकता उक्त अभियंता द्वारा बिना लोक सेवा आयोग की सहमति से अपना आवेदन कराया गया जबकि उक्त पद आयोग के पद है जिसकी जांच होना उचित होगा ,

उक्त अभियंता के पास पछवादून से लेकर विकास नगर/सहसपुर/ हरबर्टपुर/सेलाकुई/प्रेमनगर जैसे रिहायशी इलाके सेक्टर आवंटित है जो कि अन्य अभियंताओं से बहुत अधिक हैं , इसकी व उक्त अभियंता के सेक्टरों की जांच कराई जाए पर प्राधिकरण से हटकर अन्य एजेंसी से उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए , पांचवा दून में कार्यरत उक्त सहायक अभियंता के कार्यकाल में की गई चलने कार्यवाही एवं नोटिस देने का खेल उजागर किया जा सकता है ।

उक्त अभियंता से सैकड़ो लोग त्रस्त हैं जींस बड़ी मोटी रकम के डिमांड की जाती है एवं उपाध्यक्ष कमिश्नर सचिव शासन मंत्री आदि से कोई काम करना है तो अभिषेक भारद्वाज को याद कर लेना आपका काम तत्काल कर दिया जाएगा ऐसा भी कहा जाता है, उक्त अभियंता सिंचाई विभाग से एमडीडीए में जब से आया है तब से लेकर अब तक नामीबिया में संपत्ति इस तादाद में जोड़ ली गई है जिसका अंदाजा लगाया जाना नामुमकिन है , उक्त अभियंता बड़े ही चालक एवं शातिर अंदाज से कार्यवाही करता है , जिसे आम जन को भाप पाना मुश्किल है, उक्त अभियंता बड़ी बड़ी कर्मों के ठेकेदार एवं शहर की नमी बिल्डरों के साथ तथा बड़े-बड़े होटल मालिकों के साथ सम्मिलित होना बताया जा रहा है? , प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध वसूली कर काला धन अर्जित किए जाने का काम किया जाता है ऐसे अनेक बिल्डर है जो शहर में परेशान है पहले उनके प्रोजेक्ट के बारे में स्थलीय निरीक्षण कर पता लगाया जाता है तथा नोटिस की कार्यवाही की जाती है 10% फाइल दबाने के नाम पर तथा नोटिस निरस्त के नाम पर एवं कंपाउंड के बहाने करोड़ की अवैध वसूली उक्त अभियंता द्वारा की जाती है जो अत्यंत खेद जनक है , उक्त अभियंता के खिलाफ निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए एवं उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे विभाग एवं सरकार की छवि धूमिल ना हो एवं विभागीय कानून कायदे बरकरार रह सके तथा प्रत्येक जनमानस का आपकी सरकार एवं विभाग पर भरोसा बना रहे।

कार्यक्रम में मौजूद ठाकुर विक्रांत सिंह , मोहित शर्मा , ललित बोरा , विनायक मिश्रा , बिल्लू , साहिल , हर्ष , निर्मल , निखिल , मधुकर , दीक्षित, प्रिंस , गुरमीत , आलिम , आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular