Sunday, December 7, 2025
spot_img
HomeDehradun41.84 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन

41.84 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमिपूजन

नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर में बुधवार को 41.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री
सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि की भूमिका में नजर आए।
नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
नगरपालिका ने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद नरेंद्रनगर क्षेत्र के गंदे पानी (सीवेज) को शुद्ध कर पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा। इससे नदियों, नालों और अन्य जलस्रोतों में सीवेज छोड़ने से पहले उसे सुरक्षित करना संभव हो सकेगा। अधिकारीयों के अनुसार यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि नगर के समग्र वातावरण को भी और अधिक स्वच्छ तथा अनुकूल बनाएगा।
नगर पालिका ने यह भी बताया कि यह परियोजना नरेंद्रनगर को प्रदेश की अग्रणी पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के संकल्प को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही, क्षेत्र में सड़क से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के निरंतर विस्तार और पाँच सितारा सुविधाओं के आगमन से भविष्य में अपार संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।
नगरवासियों ने इस परियोजना का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि नगर की पर्यटन और आर्थिक संभावनाओं को भी नई दिशा मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular