डोईवाला(रिपोर्ट -लक्ष्मी अग्रवाल),
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में बीते रोज चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने शिरकत करते हुए मेघावी छात्र छात्राओं कों उपाधि प्रदान की । शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भूगोल विभाग के विवेक सिंह थापा और मनोविज्ञान की छात्रा लक्ष्मी को गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल ने दोनों छात्रों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है महाविद्यालय का पूरा परिवार सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयत्न करता रहता है और हम आशा करते हैं कि भविष्य में और भी छात्र महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे ।