Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradun15 दिन के निलंबन आदेश तक नही खुलने देगे शराब की दुकान:सुनीता...

15 दिन के निलंबन आदेश तक नही खुलने देगे शराब की दुकान:सुनीता प्रकाश

देहरादून,

जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड पर बहल के चौक के पास स्थित विदेशी शराब की दुकान को मंगलवार सुबह 15 दिन के लिए निलंबित किया था ,शासन द्वारा बकायदा तालों पर सील लगाकर इसे बंद भी कर दिया था, लेकिन शाम को स्टे ऑर्डर लेकर दुकान खोले जाने लगी। इसकी भनक लगते ही कांग्रेस नेत्री सुनीता प्रकाश आसपास की महिलाएं के साथ दुकान के बाहर पहुंच गई। उनके विरोध कर दुकान के ताले नहीं खुलने दिए।

जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर की अगुवाई में संयुक्त टीम ने शराब की दुकान का निरीक्षण किया था,जिसके बाद बेसमेंट में शराब के सेवन करते हुए लोग मिले जिसको बंद करवाते हुए दुकान संचालक पर पांच लाख रुपये का चालान किया गया था। दुकान को लेकर स्थानीय लोगों ने खासतौर पर महिलाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। उनका कहना था कि यहां खुले में शराब परोसी जाती है, जिससे आसपास के लोगों खासतौर पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी भय बना रहता है।

एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने निर्धारित समयावधि से अधिक समय तक दुकान खोलने, बेचने और अवैध रूप से बेसमेंट में अस्थाई बार संचालित करने और शराब का सेवन लोगों को करवाने के मामले में आबकारी नीति का उल्लंघन पर विदेशी शराब की दुकान के संचालक विलेश कुमार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया। दुकान सील कर दी, लेकिन शाम को कुछ लोग दुकान खोलने के लिए पहुंच गए जिसका महिलाओं ने विरोध किया और लोगों को लौटना पड़ा।जिसको लेकर सुनीता प्रकाश और महिलाओं ने दुकान के बाहर प्रदर्शन किया साथ ही 15 दिन तक दुकान न खोलने देने की बात कही।

कांग्रेस प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने आबकारी विभाग और प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है की प्रदेश की सरकार ने हर गली हर मोहल्लों में शराब पहुंचा कर समाज और परिवार को खतरे मे डाल रहे है ,वही डीएम के निलंबन के आदेश को ताक पर रख कर आबकारी अधिकारी द्वारा दुकान खोलने का आदेश दिया,जो की प्रदेश सरकार का अधिकारियों के किसी भी तरह का कोई भय नहीं जो कि सरकार की कुशासन को दर्शाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular