देहरादून,
डॉ बी आर अंबेडकर स्टेडियम में 15 से 29अक्टूबर तक विरासत फेस्टिवल का आयोजन किया जएगा। फेस्टिवल का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे ।
राजपुर रोड स्थित एक होटल में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई ,जिसमें रिच के संस्थापक एवं महासचिव आरके सिंह ने कहा कि विरासत भारतीय और अंतराष्ट्रीय लोक एवं शास्त्रीय नृत्य, संगीत, कला, शिल्प और भारत की व्यापक विरासत का जशन मानने वाला वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव है। जो15 अक्टूबर से डॉक्टर बी आर अंबेडकर स्टेडियम कोलागढ़ में शुरू होगा।
इस बार विरासत में शास्त्रीय गायक ओसमान मीर,पॉप गायिका उषा उल्थुप ,बडाली, बांसुरीवादक रनु मजूमदार लोक गयिका मालिनी अवस्थी शास्त्रीय गायन पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा, स्वरांश मिश्रा महेश काले ,रुचिरा केदार, बड़े गुलाम अली के पोते पटियाला घराने से जावेद अली खान ,गजल गायक प्रतिभा सिंह बघेल, अभिषेक लाडीहदी,ब्रायन सिलास, मंजरी चतुर्वेदी अपनी प्रस्तुति देंगे।
प्रेस वार्ता में निदेशक प्रोग्राम लोकेश ओहरी, ट्रस्टी हरीश अवल,संयुक्त सचिव विजय श्री जोशी सुनील वर्मा प्रियंवदाअयर आदि मौजूद रहे।