Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeहिस्ट्रीशीटर स्मैक तस्कर गुरुचरण ऋषिकेश पुलिस की गिरफ्त में

हिस्ट्रीशीटर स्मैक तस्कर गुरुचरण ऋषिकेश पुलिस की गिरफ्त में

ऋषिकेश(संवाददाता ),

ऋषिकेश शहर के चर्चित स्मैक तस्कर गुरु चरण को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से बचने के लिए गुरु चरण ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों को पुलिस के आगे किया। जिन्होंने पुलिस के साथ काफी धक्का मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस को जूठे कैसे में फंसने की धमकी भी दी। पुलिस ने गुरु चरण की पत्नी और बेटियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।

कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि शहर का चर्चित स्मैक तस्कर गुरु चरण उर्फ मुन्ना अपने साथी की गिरफ्तारी के दौरान से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस घर पर पहुंची तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। बचाव के लिए अपनी पत्नी शांति देवी, बेटी सोनम, सोनिया और रानी को आगे कर दिया। जो पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगी। हालात बिगड़े तो कोतवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला के साथ अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी गई। जिनको देखकर गुरु चरण की पत्नी और बेटियां फरार हो गई। लेकिन पुलिस ने गुरु चरण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धक्का मुक्की करने, झूठे केस में फंसाने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गुरु चरण की पत्नी और बेटियों पर मुकदमा दर्ज किया है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि गुरु चरण पर 47 और उसकी पत्नी शांति देवी पर 12 मुकदमे नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular