देहरादून,
प्रदेश में निकाय चुनाव का माहौल दिन प्रतिदिन ठंड के मौसम में गर्म होता जा रहा है, प्रदेश में दो मुख्य राजनैतिक दल कांग्रेस और भाजपा है और दोनों ही दलों ने अपने स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा कर दी है, जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों में जुबानी जंग तेज हो गयी है, जहां भाजपा ने प्रदेश में निकाय चुनाव के लिये अपने स्टार प्रचारकों में केद्रीय राज्य मंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को शामिल किया है वहीं भाजपा ने अपने प्रदेश के सभी मंत्री से लेकर पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायकों के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी है, जिसको लेकर कांग्रेस ने इसे भाजपा की हार का डर बताया है कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार पहले ही चुनाव में अपने को हारा हुआ महसूस कर रही है, जिसके कारण निकाय चुनाव को एक साल से अधिक विलम्ब से चुनाव करा रही है,अब जब प्रदेश में निकाय चुनाव हो रहे हैं तो प्रदेश में हार का डर सत्ता रहा है तो निकाय चुनाव में सीएम योगी जो अपने को पीएम का दावेदार मानते है उन तक की जरूरत पर प्रदेश के स्तर पर हो वाले निकाय चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व की जरूरत आ गई है, क्योंकि पूर्व मेयर रहे गामा के कारनामों से पूरा प्रदेश वाकिफ है, इसलिये अब इन्हें अपनी काली करतूतों पर पर्दा डालने के लिये केन्द्रिय मंत्रियों ओर दूसरे प्रदेशों के मुख्यमत्रीं की जरूरत पड़ रही है।
वहीं भाजपा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व को अपनी पार्टी से कोई सरोकार नहीं है,जहा प्रदेश की प्रभारी शैल्जा प्रदेश प्रभारी बनने के बाद केवल एक ही बार प्रदेश में आयी और उसके बाद प्रदेश की तरफ एक बार भी रूख नही किया क्योंकि प्रदेश काग्रेस का प्रभारीयों के साथ विवाद होना और उनको अपमानित करना कार्यकतार्ओं को अपमानित करना प्रदेश काग्रेंस का पुराना इतिहास रहा है,अब ऐसे हालात में उनके शीर्ष नेत्त्रव ने प्रदेश काग्रेंस को उनके हाल पर ही छोड दिया है,जिस कारण प्रदेश में हर चुनाव में आपसी कलह के कारण हर चुनाव में मुहकी खानी पड रही है साथ ही प्रदेश की जनता भी उन्हे नकार रही है,ऐसे में जब हर चुनाव में भाजपा का शीर्ष नेत्रत्व अपने कार्यकतार्ओं के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है,तो यह बात काग्रेंस को हजम नही हो रही है क्योंकि निकाय चुनाव में काग्रेस हार से भय सता रहा है।