Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeDehradunसुई अडानी को चुभाओ दर्द भाजपाइयों को उठता है,ये रिश्ता क्या कहलाता...

सुई अडानी को चुभाओ दर्द भाजपाइयों को उठता है,ये रिश्ता क्या कहलाता है?-गरिमा मेहरा दसौनी

देहरादून,

गौतम अडानी व सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर दिए गए उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी के बयान का पलटवार करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता ने कहा है कि आखिर क्या बात है की आरोप गौतम अडानी पर लगाए जा रहे हैं और दर्द भाजपाइयों को उठ रहा है? दसौनी ने कहा कि गौतम अडानी की वजह से देश की छवि को बड़ा नुकसान पहुंचा है, विदेशी धरती पर देश के सम्मान को ठेस पहुंची है। गौतम अडानी का आज देश के लगभग सभी कारोबार पर एकाधिकार है चाहे वह कृषि हो ,खाद्यान्न हो ,सीमेंट हो या रिन्यूएबल एनर्जी का क्षेत्र हो ?बंदरगाह हों या हवाई अड्डे सभी गौतम अडानी और उसके सहयोगियों के हवाले कर दिए गए हैं।

अमेरिका ने अडानी के खिलाफ वारंट जारी करते हुए कहा है कि उसने अमेरिका में ठेका प्राप्त करने के लिए उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों और नेताओं को 2200 करोड़ की घूस खिलाई है, उसके ऊपर अमेरिकी न्याय विभाग ने जालसाजी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। दसौनी ने कहा कि हैरत की बात यह है कि आरोप अदानी पर लग रहे हैं और उन आरोपों का बचाव भाजपा के प्रवक्ता कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि यदि अडानी की जांच होगी तो उसके तार किसके साथ जुड़ेंगे ।ऐसे में भाजपाई सफेदपोशों के गिरेबान तक भी उसकी आंच पहुंचना निश्चित है।

दसौनी ने कहा कि 2014 से पहले जो गौतम अडानी विश्व के अमीर आदमियों की सूची में 609 नंबर के पायदान पर था वह आज की तारीख में भाजपा के संरक्षण में विश्व का दूसरे नंबर का अमीर आदमी कैसे बन गया? गरिमा ने कहा कि भाजपा राज में अमीर और अमीर होता चला जा रहा है गरीब और गरीब क्योंकि भाजपा सरकार की नीतियां पूंजी पतियों को केंद्र में रखकर बनाई जा रही है।

गरिमा ने कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी देश के हर व्यापारी के बचाव में इसी तरह प्रेस विज्ञप्तियां जारी करते हैं जैसे दिल्ली से देहरादून तक गौतम अडानी के बचाव में कर रहे हैं? गरिमा ने कहा कि गौतम अडानी पर यह पहली बार नहीं है कि गंभीर आरोप लगे हो परंतु केंद्र में बैठी सरकार गौतम अडानी के ऊपर किसी भी मामले में कोई जांच नहीं करती इसी वजह से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मुख्य विपक्षी दल होने के नाते सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा और बीते रोज हर प्रदेश में कांग्रेस सड़कों पर उतरी और गौतम अडानी के खिलाफ देश के आत्म सम्मान को चोट पहुंचाने और कोयला खरीद मामले में भ्रष्टाचार करने पर जांच बैठाने की मांग को लेकर राजभवन घेराव किया गया। दसोनी ने कहा कि भाजपा मीडिया प्रभारी का बयान बताता है कि आखिर गौतम अडानी के साथ भाजपा का क्या रिश्ता है और वह अदानी को बचाने के लिए किस हद तक जा सकते है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular