Monday, December 8, 2025
spot_img
HomeDehradunसीएम ने किया शपथ और अभियोजन विभाग की पत्रिका का विमोचन

सीएम ने किया शपथ और अभियोजन विभाग की पत्रिका का विमोचन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में भारत के संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई और अभियोजन विभाग की पत्रिका का विमोचन किया। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों के प्रचार-प्रसार, विभाग के डिजिटलीकरण और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार की व्यवस्था की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियोजन सेवा न्याय व्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ है और 26 नवंबर 1949 का दिन भारतीय संविधान के औपचारिक स्वीकृति के रूप में इतिहास में स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने न्याय व्यवस्था को आधुनिक, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित बनाने की विभिन्न पहलें जैसे ई-कोर्ट्स, डिजिटल केस मैनेजमेंट और त्वरित न्याय तंत्र का उल्लेख किया।
धामी ने राज्य में न्यायालय भवनों का निर्माण, डिजिटल कोर्ट्स, ई-फाइलिंग, वर्चुअल हियरिंग और विधि शिक्षा के विकास के लिए निरंतर कदम उठाए जाने की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, सचिव गृह शैलेश बगोली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, निदेशक अभियोजन ए.पी. अंशुमान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular