देहरादून,
प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी विफलताओं व नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए प्रदेश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का खेल खेल रही है और प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर महापंचायतें हो रही है।
यहां यह आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जनपद उत्तरकाशी के प्रभारी सूर्यकांत धस्माना ने आज अपने ईसी रोड स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि कल ही उत्तरकाशी की यमुना घाटी का दौरा करके लौटे प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने कहा कि उत्तरकाशी की शांत वादियों में पहले पुरोला में फर्जी मामला बना कर सांप्रदायिक माहौल बनाया और फिर उत्तरकाशी में बिना वजह दशकों पुरानी मस्जिद का मामला उठा कर शांत धार्मिक नगरी को आग में झोंकने की साजिश की गई जो अभी भी जारी है।
धस्माना ने कहा कि दोनों ही मामले में शामिल लोगों को सत्ताधारी पार्टी भाजपा के लोगों का संरक्षण प्राप्त है और जानबूझ कर सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय उनको महापंचायतें करने की अनुमति दे कर उनको प्रोत्साहित कर रही है।
धस्माना ने कहा कि राज्य में विकास रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा में ध्यान देने की बजाय सरकार के अहम ओहदों में बैठे लोग हमेशा लैंड जेहाद लव जिहाद और थूक जेहाद का राग अलाप कर प्रदेश का सौहार्द बिगाड़ने में लगे है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है।