Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeDehradunसमान काम समान वेतन की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का हल्ला...

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का हल्ला बोल, सैनिक कल्याण मंत्री के आवास का घेराव,उपनलकर्मियों और पुलिस में आपसी झड़प

देहरादून :-
उपनल कर्मी द्वारा समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण जैसी मांगों को लेकर प्रदेश में उपनल कर्मी आंदोलनरत हैं। शुक्रवार कोबड़ी संख्या में उपनलकर्मियों ने परेड ग्राउंड से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के आवास तक कूच किया। कूच के दौरन सुरक्षा बल और उपनलकर्मियों के बीच धक्क-मुक्की भी हुई।जिसमे कई आंदोलनकारी के धक्के मुक्की में कुछ महिलाओ को चोटे भी लगी ,वही कुछ आंदोलनकारिओ ने आरोप लगाया की यह सब सरकार के इशारे पर हुआ है। उपनलकर्मियों की मांगों के समर्थन में पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने आवास में 1 घंटे का मौन रखा। और फिर उपनलकर्मियों के आंदोलन में शिरकत की।
उपनल महासंघ के अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने कहा कि सरकार जल्द ही हाईकोर्ट में नियमितीकरण और समान काम के बदले समान वेतन दिए जाने के आदेश को लागू करे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई एसएलपी को सरकार को वापस लेने की मांग की। उपनल संघ ने चेतावनी दी है कि हम पूरे प्रदेश में 25000 कर्मचारी हैं और 25000 कर्मचारियों के परिवार मिलकर इस सरकार को लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उपनल कर्मचारी निरंतर कई समय से अत्याचार के शिकार हो रहे हैं और इनमें से कुछ ऐसे कर्मचारी भी होंगे, जिन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा उपनल कर्मी के रूप में बिता दिया है,परन्तु अभी तक उनकों सेवा सुरक्षा नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि इनका नियमितीकरण बहुत पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular