Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradunश्रीनगर में चार धाम यात्रियों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा मरीन ड्राइव::...

श्रीनगर में चार धाम यात्रियों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा मरीन ड्राइव:: Dr. D.S Rawat

उत्तराखंड/श्रीनगर,

*कैबिनेट मंत्री डा. रावत ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश,

श्रीनगर नगर निगम परिक्षेत्र के अंतर्गत पंच पीपल से स्वीत गांव तक अलकनंदा नदी के किनारे एलिवेटेड रोड (मरीन ड्राइव) तथा फायरिंग रेंज पौड़ी मार्ग से मेडिकल कॉलेज श्रीकोट तक ठंडी सड़क का निर्माण किया जायेगा। जो कि चार धाम यात्रियों एवं पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनने के साथ ही नगरवासियों के लिये भी सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त करेगी।

कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मोटरमार्गों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें प्रमुख रूप से चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर गढ़वाल में पंचपीपल से स्वीत गांव तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ व फायरिंग रेंज से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज तक प्रस्तावित ठंडी सड़क के निर्माण संबंधी प्रगति की समीक्षा की। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड़ की डीपीआर का कार्य अंतिम चरण में है जिसका कार्य पूर्ण होते ही अंतिम स्वीकृति हेतु भारत सरकार को भेजा जायेगा। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग प्रखंड श्रीनगर के अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग रेंज पौड़ी रोड़ से लेकर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर तक प्रस्तावित ठंडी सड़क का प्रथम चरण का सर्वे कर लिया गया है। लगभग आठ किलोमीटर लम्बे इस डेढ़ लाइन रोड़ के सर्वे का कार्य पूर्ण होते ही डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित कर दी जायेगी। जिसकी स्वीकृति मिलते ही आगामी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री डा. रावत द्वारा खिर्सू, पाबौं, पैठाणी, थलीसैंण आदि क्षेत्रों में निर्माणाधीन मोटरमार्गों के निर्माण एवं चौड़ीकरण के साथ ही डामरीकरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिसमें लोक निर्माण एवं वन विभाग के अधिकारियों को वन भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र करने के निर्देश दिये गये। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अधिकतर मोटरमार्गों का निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। जबकि कुछ मोटर मार्गों के डामरीकरण के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किये गये हैं। कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सड़कों के रख-रखाव के लिये पूर्व की भांति गैंगमैन तैनात करने को कहा साथ ही उन्होंने क्षेत्र के शहीदों एवं महानुभावों के नाम पर स्वीकृत सड़कों के बोर्ड बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज पाण्डेय, अपर सचिव विनीत कुमार, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष अयाज अहमद सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अभियंता, बैजरों, पाबौं, श्रीनगर व खिर्सू के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular