Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradunराज्य की अर्थिकी के लिए शुभ और मील का पत्थर साबित होगी...

राज्य की अर्थिकी के लिए शुभ और मील का पत्थर साबित होगी शीतकालीन चार धाम यात्रा: भट्ट

देहरादून ,

भाजपा ने शीतकालीन चारधाम यात्रा का स्वागत करते हुए धामी सरकार के इस प्रयास को प्रसंशनीय बताते हुए इसे राज्य की आर्थिकी के लिए शुभ और मील का पत्थर साबित होने वाला बताया।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि चारों पावन धाम हमारे राज्य में है। वहां बिराजे भगवान का आशीर्वाद प्रदेशवासियों समेत समूची दुनिया के सनातनियों धर्मावलंबी लेते रहते हैं। सदियों से सनातन में विश्वास रखने वाले भक्त का भगवान के दर्शन की यह यात्रा चली आ रही है। समय के साथ-साथ यात्रा के तौर तरीकों और व्यवस्थाओं को लेकर भी बहुत सुधार हुआ। लेकिन प्रतिकूल मौसम और समय की बाध्यता के कारण बहुत से श्रद्धालुओं का यहां पहुंच पाना संभव नहीं हो पता था।

उन्होंने कहा, हालांकि लंबे समय से शीतकालीन यात्रा को लेकर प्रयास चले आ रहे हैं, लेकिन आज सही मायने में हमारी सरकार उन तमाम जरूरी मानकों को पूरा करने में सफल हुई है जिससे भक्तों का बारों मास यहां आना संभव हो पाया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में ऑल वेदर रोड समेत तमाम जरूरी व्यवस्थाओं ने युगांतरकारी परिवर्तन किए हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि यात्रा का साल भर जारी रहना, न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात है बल्कि प्रदेश की आर्थिक के लिए भी यह बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। क्योंकि आज पर्यटन को लेकर लोगों का नजरिया बदल रहा है, अब सर्दियों में भी बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों और ठंडे स्थान की तरफ रुख करते हैं। ऐसे में शीतकालीन प्रवास स्थलों पर भगवान के दर्शन करने के साथ उन्हें स्वच्छ आबो हवा, सर्दियों की धूप और शांति मिलेगी, तो उनकी संख्या का कई गुना बढ़ना निश्चित है। जिससे यहां के पर्यटन व्यवसाय का नई ऊंचाइयों पर पहुंचना और स्थानीय कारोबारियों की आर्थिकी मजबूत होना तय है।

उन्होंने सफल शीतकालन यात्रा संचालित होने की कामना करते हुए समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामना दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular