Monday, December 8, 2025
spot_img
HomeDehradunराजधानी दून में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया

राजधानी दून में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया

जनपद देहरादून में संविधान दिवस के अवसर पर सभी राजकीय और निजी शिक्षण संस्थानों तथा कार्यालयों में धूमधाम के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अधिकारियों ने राष्ट्र गीत ‘वन्दे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया और भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने की शपथ ली।
मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौडियाल ने बताया कि जनपद के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों के बीच गोष्ठियों और परिचर्चाओं का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान के ऐतिहासिक महत्व, उसमें प्रदत्त अधिकारों, कर्तव्यों और सामाजिक दायित्वों पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज के वरिष्ठ नागरिकों और महानुभावों ने भी भाग लिया। शिक्षण संस्थानों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिससे विद्यार्थियों में टीम भावना और अनुशासन का विकास हुआ। गोष्ठियों में विद्यार्थियों को संविधान का पालन निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने का संदेश दिया गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने और संविधान के प्रति सजगता बनाए रखने का प्रभावशाली माध्यम हैं। पूरे जनपद में संविधान दिवस के कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और नागरिकों को एकजुट होकर अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular