जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर मंगलवार को जिले में व्यापक बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। श्रम विभाग, पुलिस, डीटीएफ टीम, बचपन बचाओ आंदोलन और बाल विकास विभाग की संयुक्त टीमों ने सुबह से ही शहर भर में सघन छापेमारी करते हुए नाबालिग बच्चों को श्रम कार्यों में लगाए जाने के मामलों पर बड़ी कार्रवाई की।
अभियान के दौरान विभिन्न बाजारों, औद्योगिक इकाइयों, होटल-ढाबों, वर्कशॉपों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में निरीक्षण किया गया। कुल 23 प्रतिष्ठानों की जांच में 7 स्थानों पर 7 नाबालिग बच्चे कार्यरत पाए गए, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति केदारपुरम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभी बच्चों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। जिला प्रशासन ने संबंधित 7 प्रतिष्ठान स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएम सविन बंसल ने कहा कि बच्चों से उनका बचपन और शिक्षा छीनने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बच्चों के हाथ में भिक्षा कटोरा या औजार नहीं, केवल कलम होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में अवैध बालश्रम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। डीएम ने आम जनता से भी अपील की कि बाल श्रम की किसी भी सूचना पर तुरंत जिला प्रशासन को अवगत कराएं। कुल मिलाकर 23 प्रतिष्ठानों की जांच में 7 बालश्रमिकों को बचाया गया और 7 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। टीमों ने मौके पर श्रम कानूनों और बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता भी फैलाई।
जिला प्रशासन ने दोहराया कि बालश्रम न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि बच्चों के अधिकारों का सीधा उल्लंघन है और इस पर नकेल कसने के लिए अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
अभियान के दौरान हुई कार्रवाई
थाना विकासनगर क्षेत्र: 9 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, 2 बालश्रमिक रेस्क्यू
मै० एबी फैब्रिकेशन जीवनगढ़—1
मै० न्यू भारत टायर पंचर जीवनगढ़—1
थाना पटेलनगर क्षेत्र: 12 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, 3 बालश्रमिक रेस्क्यू
दिल्ली आटो मोबाइल कारगी चौक—1
सुहेल बॉडी केयर मेंहूवाला—1
अख्तर वुड वर्क मेंहूवाला—1
थाना सहसपुर क्षेत्र: 2 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, 2 बालश्रमिक रेस्क्यू
श्री बालाजी ऑटो रिपेयर पार्ट्स—1
ब्रदर्स रेस्टोरेंट लांघा रोड—1


