देहरादून,
उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा डाॅ गीता खन्ना, अध्यक्ष उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में आई0सी 0डी0एस, सभागार नन्दा की चैकी में बच्चों में नशे एवं मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम विषय पर समीक्षा बैठक आहुत की गई जिसमे स्वास्थ्य विभाग, औषधि नियन्त्रक विभाग,नारकोटिक कन्ट्रोलर ब्यूरो, शिक्षा विभाग, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग पुलिस विभाग,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग, द्वारा प्रतिभाग किया गया, उक्त बैठक में निम्न विषय पर चर्चा की गई है। वह बिन्दु इस प्रकार से हैः-
पुलिस विभाग द्वारा बताया गया नशा मुक्ति हेतु गहन जगरूकता अभियान चलाए जा रहे है जिसमे नशा मुक्ति संबंधित बैनर लगाए व कार्यक्रम, नुक्कड नाटक, करवाये जा रहे हैं उनके द्वारा स्कूल और काॅलेज में नशे के विरूधी सकती से नियमों का पालन किया जाना चाहिए तथा बच्चों को उदाहरण के तौर पर नशे के कुप्रभाव को रोकथाम व इस्टाग्राम व फेसबुक व अन्य सोशल मिडिया के द्वारा भी निगरानी की जा रही है।
औेषाधि नियन्त्रक विभाग द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा डिटिजलाइजेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, सभी ड्रग्स एवं मेडिकल स्टौरो पर कैमरे लगाए जा चुके है। जिससे सभी मेडिकल स्टोरो पर निगरानी की जा रही है। दो-तीन महीने से हर हफ्ते लगभग कम से कम एक लाइसेन्स रद हो रहा है।
नारकोटिक कन्ट्रोलर ब्यूरो द्वारा बताया गया कि स्कूल और काॅलेज में नशे के विरूध 2024 में लगभग 65 जागरूकता कार्यक्रम जा चुके है। समय-समय पर उनके द्वारा पुलिस को ट्रेनिग दी जाती है। एन0सी0ओ0डी के द्वारा हर महीने जिला स्तर पर जिलााधिकारी की उपस्थिती में बैठक की जाती है एवं 6 माह में राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिती मेें बैठक की जाती है। उनके द्वारा म.चसंकहम के माध्यम से भी जगरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है तथा उनके द्वारा टोल-फ्री न0 “मानस हैल्पलाईन न0-1933“ जारी किया गया है ।
शिक्षा विभाग नशा मुक्ति हेतु नशा मुक्ति संबंधित बैनर लगाए व जागरूकता कार्यक्रम करवाये जा रहे है। प्रार्थना सभा में नशा के विरूध स्पत कार्यक्रम करवाया जाए।
महिला कल्याण विभाग, व समाज कल्याण विभाग विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि कोटद्वार व हल्द्वानी में महिलाओं के लिए नशा मुक्ति केन्द्र बनाए गए है। राज्य अस्पातलों में नशा मुक्ति केन्द्र बनाए गए है।
एन0एम द्वारा स्कूल और काॅलेज में टोल-फी न0 14416जारी किया गया है-
ए0टी0एफ के द्वारा अवगत कराया गया कि ड्रग्स सप्लाई चैन को निगरानी कर उसे रोकने का कार्य किया जाता है साथ ही एन0सी0बी के साथ जाइन्ट एक्शन प्लान पर कार्य किया जाता है।
उत्तराखण्ड फाॅर्म फाॅर क्रैच एंड चाइल्ड केयर सर्विसेज फोर्सेज के अन्तर्गत एक बैठक ली गई जिसमे कामकाजी महिलाओं के शून्य से 06 वर्ष तक के बच्चों के कल्याण और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी औघोगिक इकाइयों /कार्यालय में पलना घर आने वाले रूप से स्थापित किया जाए।