देहरादून,
उत्तराखंड के ” ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विज़न को साकार करने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के चैकिंग के दौरान नौका दूधली रोड के पास से एक अभियुक्त को 07 किलो गांजा व 22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अच्छा मुनाफा मिलने के कारण अभियुक्त बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लाता है, जिसे वह थोडी-2 मात्रा में नशे के आदी व्यक्तियों को मंहगे दामों में सप्लाई करता है। अभियुक्त विनोद पुत्र रवि नाथ निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी का निवासी है ।