Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeDehradunधस्माना ने किया स्वास्ती केयर मैडिकल सेंटर का शुभारंभ

धस्माना ने किया स्वास्ती केयर मैडिकल सेंटर का शुभारंभ

देहरादून:

 

राजधानी देहरादून में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हरिद्वार रोड स्थित स्वास्ति केयर मैडिकल सेंटर का प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रिबन काट कर शुभारंभ किया। बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य अतिथियों व मैडिकल सेंटर के प्रबंधकों,चित्सकों व स्टाफ को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा कि मैडिकल साइंस और चकित्सा स्वास्थ्य छेत्र में रोजाना नए नए शोध नए नए उपकरण व इलाज की आधुनिकतम तकनीक आ रही हैं लेकिन इलाज का खर्च खर्च भी उसी गति से बढ़ रहा है जो कि आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। श्री धस्माना ने कहा कि निजी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले अस्पतालों को अपने यहां यह गुंजाइश रखनी चाहिए कि आम आदमी व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी उनके इलाज का लाभ उठा सके।

 

अस्पताल के मुख्य संचालक सर्जन डाक्टर पुनीत त्यागी ने धस्माना व अन्य अतिथियों को अस्पताल की आधुनिक मशीनों उपकरणों ऑपरेशन थिएटर पैथोलॉजी लैब आदि का निरीक्षण करवाया व उनके बारे में जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular