Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeदून पुलिस की गूगली से फिर बोल्ड हुए अपराधी,कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत हुई...

दून पुलिस की गूगली से फिर बोल्ड हुए अपराधी,कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की बडी घटना का दून पुलिस ने किया सफल अनावरण

देहरादून :-
03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे,

अभियुक्तों के कब्जे से लाखों रूपये कीमत की चोरी की ज्वैलरी, नगदी, 02 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी हुई बरामद,

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के हैं अपराधी, जो गिरोह बनाकर देते हैं घटनाओं को अंजाम, गिरोह के सरगना के पर लूट, नकबजनी, चोरी सहित अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग है पंजीकृत।

कोतवाली पटेलनगर में वादी भानू प्रकाश पंचोली पुत्र स्व0 वास्वानन्द पंचोली निवासी 13-ए विद्या विहार फेस-1 कारगी रोड जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर मे मे घुसकर डायमण्ड, सोने व चाँदी के आभूषण व नगदी चोरी करने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया।

घटना की गम्भीरता देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई, घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके अभियुक्तों के विषय में पूरी जानकारी एकत्रित कर घटना स्थल के आस-पास लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों का हुलिया प्राप्त किया गया साथ ही मैनुअल पुलिस करते हुए सुरागरसी-पतारसी कर स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों दीपेंद्र सिंह, आकाश रावत तथा आयुष बिष्ट को राज राजेश्वरी कालोनी के पीछे भट्टा सरकारी स्कूल के पास खेतों से चोरी के माल तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07- बीई-6497 के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त दीपेंद्र शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध कोतवाली पटेल नगर तथा जनपद के अन्य थानों में लूट, चोरी, नकबजनी, जानलेवा हमले तथा आर्म्स एक्ट के तहत कई अभियोग पंजीकृत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular