देहरादून,
उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर‘ मैं संयुक्त प्रेस वार्ता करी।
इस दौरान दोनों ही वक्ताओं ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 4 दिसंबर को युवा कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में उत्तराखंड युवा कांग्रेस “नशा नहीं नौकरी दो ‘ मुहिम के तहत प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी , बढ़ता नशा और प्रदेश में निकाय , पंचायत और छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत वरिष्ठ एआईसीसी नेतृत्व और राज्य के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सुबह 11 बजे रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में एकत्रित होकर सचिवालय कूच किया जाएगा।
इस दौरान दोनों ही वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाए।