सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं में सुधार करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी सविन बंसल ने केदारपुरम स्थित राजकीय नारी निकेतन, बालिका निकेतन, बाल गृह एवं शिशु सदन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आवास, सुरक्षा, भोजन, स्वास्थ्य, साफ-सफाई और शौचालय जैसी सुविधाओं की समीक्षा की तथा निकेतन में निवासरत महिलाओं, बालिकाओं और शिशुओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि नारी-बाल निकेतन महत्वपूर्ण संस्थान हैं, जहां बेसहारा, परित्यक्त और शोषित महिलाएं व बच्चे रहते हैं। इन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अतिरिक्त देखभाल, स्वास्थ्य सेवा और संरक्षित वातावरण की आवश्यकता होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि संस्थानों में निवासरत सभी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण मिले और अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नारी निकेतन की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दो अतिरिक्त महिला होमगार्ड तैनात करने के आदेश दिए। स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दो अतिरिक्त नर्सों की नियुक्ति और नियमित डॉक्टर विजिट सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। आरबीएसके टीम को नियमित अंतराल पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बालिका निकेतन में खेलकूद को बढ़ावा देने और खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन तथा योग जैसी गतिविधियों के लिए समुचित खेल मैदान निर्माण के निर्देश दिए। ठंड के मद्देनजर शिशु निकेतन के सभी कमरों में ऑयल हीटर लगाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ठंड को देखते हुए निकेतन में निवासरत सभी महिलाओं, बच्चों और शिशुओं को स्वेटर और टोपी वितरण की व्यवस्था की। साथ ही आधार कार्ड बनाने के लिए मौके पर 11 मोबाइल फोन और सिम की स्वीकृति प्रदान की गई।
जिलाधिकारी ने डोरमैट्री भवन समेत अन्य निर्माणाधीन भवनों के कार्य को तेज करने और निकेतन की सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इसमें आवास, शौचालय, डायनिंग एरिया, जिम, प्रयोगात्मक क्षेत्र, अलमीरा, रसोई, लॉड्री रूम, खेल मैदान और परिसर में स्थायी मंच निर्माण शामिल है। बालिका निकेतन में स्टोर कक्ष, आधुनिक किचन, गेट और विद्युत संयोजन, बाल गृह व शिशु सदन में कक्ष पार्टिशन, शौचालय, पार्किंग और फैंसिंग का काम चल रहा है।
जिलाधिकारी सविन बंसल का संदेश
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि नारी-बाल निकेतन में रहने वाली बेसहारा एवं शोषित महिलाओं और बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रशासन के सभी प्रयास जारी रहेंगे। आवश्यक संसाधनों और सुविधाओं के साथ उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।


