देहरादून।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस की बस हादसे से संबंधित प्रतिक्रिया को संवेदनहीन राजनीति की पराकाष्ठा बताते हुए कहा कि कांग्रेस को इस दुखद खड़ी मे पीड़ितों के आंसू पोंछने के लिए आगे आना चाहिए। हादसे के जवाबदेही के लिए ही सरकार हादसे की जांच करा रही है और उसे जांच का इंतजार करने की जरूरत है।
चौहान ने कहा कि सीएम तथ्यों का बारीकी से अवलोकन कर रहे है और स्थिति का संज्ञान ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच कुमाऊँ कमिश्नर कर रहे हैं तो परिवहन विभाग भी अलग से जांच कर रहा है। हादसे के लिए क्या जिम्मेदार कारक रहे हैं इसके लिए पूरी जांच रिपोर्ट सामने आयेगी।
उन्होंने कहा कि तात्कालिक तौर पर एआरटीओ को सस्पेंड किया गया। हादसे के बाद रेस्क्यू कार्य शुरू हुआ जिसमे सभी एजेंसियां समय पर मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर पहुंचाया गया। सीएम खुद घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे तो मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजे की घोषणा की गयी।
चौहान ने कहा कि जीवन को बचाना पहली प्राथमिकता थी और ऐसा ही किया गया। अब हादसे की क्या वजह थी यह जांच मे स्पष्ट होगा और दोषी कानून के दायरे मे आयेंगे। उन्होंने कहा कि बेशक, कुछ दुखद घटनाएं सामने आती रही है, लेकिन इस तथ्य से इनकार नही किया जा सकता कि पहले की अपेक्षा राज्य मे सड़कों की स्थिति बेहतर हुई है और इसे और बेहतर बनाने की कोशिश हो रही है। घटना से प्रदेश मे शोक की लहर है और सीएम ने राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम भी सादगी से मनाने की घोषणा कर दी है। हादसे मे अनाथ हुई बेटी का पालन पोषण और शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार उठायेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हादसे को अवसर मानने की भूल न करे, क्योंकि भाजपा जन सरोकारों के प्रति संवेदनशील है। कांग्रेस जांच का इंतजार करे और जवाबदेही तय करने और कार्यवाही मे धामी सरकार देर नही करेगी।