Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeDehradunगृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब अम्बेडकर पर संसद में की...

गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब अम्बेडकर पर संसद में की गई टिप्पणी के विरोध में फूंका पुतला

देहरादून,

गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब अम्बेडकर पर संसद में की गई टिप्पणी को बाबा साहब और संविधान का अपमान बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व एश्ले हॉल चौक पर पुतला दहन किया।

डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि गृहमंत्री के बयान से साबित हो गया है कि भाजपा नेताओं में बाबासाहब के लिए कोई सम्मान नहीं है। वे केवल चुनावी लाभ के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं। मन से भाजपा नेताओं को बाबासाहेब के नाम और विचारों से तकलीफ होती है और यही उनके मन की बात बोलते बोलते प्रवाह में जुबान से निकल भी गई । संविधान और बाबासाहब के विचारों को खोखला करना भाजपा का ध्येय है और वो जब से सत्ता में आई है इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों में वैमनस्य का जहर बोकर और लोगों को गैर जरूरी चीजों में उलझा कर वास्तविक समस्याओं से ध्यान भटकाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नेता के बयान पर कितनी ही सफाई पेश कर ले लेकिन उसके नेताओं के मन का विष जनता के सामने आ चुका है। कांग्रेस इस मामले पर देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। गृहमंत्री को सदन और देश की जनता से माफी मांगनी ही पड़ेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular