मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें बलिदान दिवस पर रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और शबद कीर्तन का श्रवण किया।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों से भेंट की। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने संगत के बीच लंगर सेवा भी निभाई।
मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी की महान तपस्या और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि धर्म, मानवता और मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वालों में गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने समाज को प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश दिया। उनका बलिदान आपसी सद्भाव और एकजुटता की प्रेरणा देता है।
सीएम धामी ने बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा सुविधा बढ़ाने के लिए गोविंदघाट हेमकुंड साहिब रोपवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे तीर्थयात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों से मिलने वाले सभी लाभ सिख समाज तक पहुंचाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह साहनी, सचिव राजिंदर पाल सिंह चंडोक तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


