Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradunगंगा जल की शुद्धता पर कांग्रेस का दुष्प्रचार सनातन और देव भूमि...

गंगा जल की शुद्धता पर कांग्रेस का दुष्प्रचार सनातन और देव भूमि विरोधी मानसिकता

देहरादून,

भाजपा ने गंगा जल की शुद्धता को लेकर कांग्रेस के आरोपों को सनातन और देवभूमि विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री  खजान दास ने कहा कि ताजा जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि नदियों की साफ़ सफाई के हमारे प्रयास सफल हो रहे हैं। दरअसल तेजी से शुद्ध होते गंगा जल को कांग्रेसी पचा नही पा रहे है। उनका दुष्प्रचार पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।

अलग लग माध्यम से पूछे गए मीडिया सवालों का जवाब देते हुए खजान दास ने कहा कि कांग्रेस अपनी झूठ और अफवाह की रणनीति के तहत ही गंगा जल की शुद्धता और निर्मलता को लेकर दुष्प्रचार कर रही है। क्योंकि जल संस्थान और अन्य तकनीकी एजेंसियों की जो हालिया रिपोर्ट आई है, वह स्पष्ट करती है कि गंगोत्री में गंगा जल स्वच्छता के सभी मानकों को पूरा करता है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नमामि गंगे योजना से नदियों की साफ़ सफाई को लेकर जबरदस्त काम हो रहे हैं। गंगोत्री से लेकर हरिद्वार तक राज्य सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर 53 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए और कुछ पर काम जारी है। जिनके माध्यम से हजारों निकासियों से निकलने वाले प्रदूषित पानी को सीधे नदियों में गिरने से रोकने में हम सफल हुए हैं। लेकिन एक राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी द्वारा, अन्य रिपोर्टों को गलत तरीके से प्रस्तुत करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे न केवल पतित पावनी मां गंगा की पवित्रता को लेकर गलत धारणा बनती है बल्कि देवभूमि की छवि भी खराब होती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मां गंगा के जल को लेकर राजनैतिक प्रपंच से बाज आना चाहिए। साथ ही आरोप लगाया कि उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि अपने 60 साल के शासन में उन्होंने कभी भी गंगा और अन्य नदियों की बेहतरी के लिए कोई ठोस काम नही किया। कांग्रेस ने नाम मात्र का कार्य गंगा एक्शन प्लान मे किया जिसमें राजीव गांधी की सरकार में 1985 से 2014 तक सरकारी धन की लूट देश के लोगों ने देखी है। आज हम नमामि गंगे योजना से गंगोत्री में पीने लायक, हरिद्वार में आचमन और बनारस में स्नान और क्रूज चलाने लायक स्थिति निर्माण तक पहुंच गए हैं। जिस तरह पीएम मोदी के नेतृत्व में मां गंगा को पावन और निर्मल बनाने को लेकर युद्धस्तर पर काम हो रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब गंगा सागर तक इसका जल शुद्ध होगा। शायद यही वजह है कि तेजी से शुद्ध होते गंगाजल से कांग्रेस का हाजमा खराब हो रहा है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular