स्काउटिंग में युवाओं के अनुशासन और देशभक्ति को बढ़ावा देने का सराहनीय प्रयास
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के अवसर पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ‘सिल्वर एलीफेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में यह सम्मान उन्हें प्रदान किया।
डॉ. रावत ने इस अवसर पर कहा कि स्काउटिंग युवाओं में अनुशासन, एकता, सेवा-भाव और देशभक्ति का विकास करने का सशक्त मंच है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में स्काउट-गाइड गतिविधियों का विस्तार किया जा रहा है और इसे अधिक प्रभावी बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डॉ. रावत द्वारा उत्तराखंड में स्काउट-गाइड आंदोलन को मजबूत करने और युवाओं में सकारात्मक एवं राष्ट्रनिर्माण की सोच विकसित करने के प्रयासों की सराहना की। डॉ. रावत ने कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में और अधिक समर्पण के साथ जनसेवा और युवा सशक्तिकरण के कार्यों में जुटने की प्रेरणा देगा। इस दौरान डॉ. रावत ने राष्ट्रीय जम्बूरी के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की और जम्बूरी के भव्य आयोजन पर उन्हें बधाई दी। दोनों नेताओं ने उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों और समसामयिक विषयों पर सार्थक चर्चा की।
इसके अतिरिक्त डॉ. रावत ने प्रदेश के प्रतिभागी स्काउट्स और गाइड्स से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में सेवा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का आदर्श मंच है।


