देहरादून ,
केदारनाथ के अगस्त मुनि में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया । इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
उपचुनाव संचालन समिति के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री/ उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बैठक की जिसमें उपचुनाव के प्रचार प्रसार के बारे में चर्चा की गई किन स्थानों पर रैलियां का आयोजन किया जाएगा कहां पर जनसभाएं और नुक्कड़ सभाएं की जाएगी पूरे रोड मैप को लेकर चर्चा की गई।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रचार प्रचार करने के निर्देश दिए। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का कहना है कि पार्टी हमेशा से महिला सशक्तिकरण का समर्थन रही है महिलाओं के आर्थिक उत्थान को लेकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर काम कर रही है जिस तरह से महिलाओं के आर्थिक उत्थान को लेकर पार्टी काम कर रही है इससे केदारनाथ की नारी शक्ति का अपार जन समर्थन भाजपा को मिल रहा है । उनका कहना है कि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार में अपना योगदान देंगे । भाजपा केदारनाथ में जीत को हासिल करेगी ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार ने केदारनाथ के विकास के लिए पिछले 10 सालों से निरंत काम किया है पिछले चुनाव में भी केदारनाथ की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाई थी। इस बार भी केदारनाथ की जनता भाजपा को जीत दिलाएगी। जनता का आशीर्वाद पार्टी को मिलेगा। उनका कहना है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं । जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।