देहरादून,
घंटाघर स्थित पटेल पार्क के बाहर सामाजिक कार्यकर्ता संजय कन्नौजिया ने पुत्रदा एकादशी एवं अपनी पौत्री के जन्म दिवस के अवसर पर श्रमिकों के बीच पहंुचकर दूध और बिस्कुट का वितरण कर समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत घंटाघर स्थित मंदिर में भोग लगाकर और देश एवं प्रदेश की समृद्धि व उन्नति की प्रार्थना के साथ हुई। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय कन्नौजिया ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में अथक प्रयास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के वंचित और श्रमिक वर्ग की सेवा ही सच्चा धर्म है और यह आयोजन उनकी इसी सोच का हिस्सा है।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता संजय कन्नौजिया ने आज जो पहल की है और उन्होंने कहा कि वह समाज सेवा का एक अद्भुत उदाहरण है। उन्हांेने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एक सकारात्मक संदेश देते हैं कि हमारे समाज का हर वर्ग महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग हमारे समाज और देश की नींव है। उन्होंने कहा कि उन्हें सम्मान और सहायता देना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रही है और इस दिशा में हर संभव प्रयास जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता और सहानुभूति का संदेश जाता है। उन्होंने आयोजक को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
इस दौरान कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामाजिक सौहार्द और श्रमिक कल्याण के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कहा गया कि यह आयोजन समाज सेवा के महत्व को उजागर करने वाला और युवाओं को प्रेरणा देने वाला रहा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए ऐसे प्रयासों का समर्थन करती है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुलेमान अली, राजीव प्रजापति, नितिन कन्नौजिया, राहुल कुमार, कांग्रेस नेता अशोक कुमार, विजेंद्र चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर कई श्रमिक भी उपस्थित रहे।