देहरादून,
कांग्रेस के शीर्ष नेता एवं उत्तराखण्ड के प्रथम निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री स्वo नारायण दत्त तिवारी के जन्म दिवस और पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की तथा तथा देश, प्रदेश तथा पार्टी के लिए उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर गोगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के प्रथम निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री की भूमिका में उनके द्वारा उत्तराखंड में विभागों का ढांचा तैयार करने, अवस्थापनात्मक संरचना की सुदृढ नींव रखने तथा राज्य की 900 करोड़ की वार्षिक योजना का आकार बढ़ाकर 5000 करोड़ तक पहुंचाने जैसे कई ऐसे कार्य किये गए जिनको आज भी कांग्रेस के साथ साथ विरोधी दल के लोग भी याद करते हैं। पंडित नारायणदत्त तिवारी जी ने राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर राज्य के लोगों के लिए रोजगार सृजन करने का कार्य भी किया। गोगी ने कहा कि वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष रहे और उत्तर प्रदेश की पहली विधानसभा में भी 1952 में नैनीताल क्षेत्र से निर्वाचित हुए। उत्तर प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री रहे, केंद्र में विदेश, वित्त जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्य भी देखा। नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना और संचालन में उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही। ऐसा समृद्ध राजनीतिक जीवन बहुत ही विरले राजनेताओं का रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत ने एन डी तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वo तिवारी संसदीय परंपराओं के मर्मज्ञ राजनेता थे। प्रशासनिक तथा राजनीतिक कुशलता और निर्णय लेने में उनकी योग्यता अद्भुत थी। वे विकास पुरुष के नाम से जाने जाते थे और हमेशा उनकी राजनीति विकास की राजनीति रही।