देहरादून।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश मे चार धाम यात्रा सुव्यस्थित और सुरक्षित रूप से चल रही है और इस पर सवाल उठाने वाले विघ्नसंतोषी मात्र हैं।
विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए चौहान ने कहा कि विपक्ष यात्रा के बहाने प्रदेश की छवि को खराब करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के बेहतर संचालन के चलते ही इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा दो गुने यात्री आये हैं जो कि प्रदेश के लिए सुखद है। अप्रत्याशित भीड़ के बावजूद प्रशासन ने इसे चुनौती मानते हुए पूरी ताकत से श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया करायी जा रही है। शुरुआती दौर मे कुछ दिक्कते जरूर आयी, लेकिन समय पर सही कदम उठाकर सभी व्यवस्थायें दुरस्त कर ली गयी।
उन्होंने कहा कि विपक्ष श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या, कनेक्टिविटी और चार धाम मे हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों को स्वीकार करने तथा सरकार के प्रयासों को सराहने के बजाए मीन मेख निकालने मे लगा हुआ है। हालांकि राज्य के लिए यह सौभाग्य की बात रही कि पीएम मोदी के राज्य के लिए विशेष लगाव और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे सभी विकास योजनाएं पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतर रही है। राज्य के विकास मे यह योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी।
चौहान ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड जीरो पर जाकर यात्रा मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे हैं
प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और अलग अलग विभागों के अधिकारी कर्मचारी दिन रात व्यवस्था मे जुटे हैं।
सभी की मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि अप्रत्याशित भीड़ के बावजूद भी बेहतर प्रबंधन किया गया है।
यात्रा के सुव्यस्थित संचालन की स्वयं श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन और पानी सहित सभी व्यस्थायें की जा रही है। वहीं भविष्य मे भी श्रद्धालुओं की संख्या मे और इजाफ़ा होगा इसके लिए सीएम यात्रा प्राधिकरण बनाने के निर्देश दे चुके हैं और इस पर कार्य भी शुरू हो चुका है। भविष्य मे पर्यटन और तीर्थाटन के लिए एक एजेंसी का गठन कर बेहतर नतीजे सामने आयेंगे। यह प्रदेश भर मे दोनों क्षेत्रों मे कार्य करेगा और समृद्धि का संवाहक बनेगा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष का रवैया हमेशा ही सनातन संस्कृति के खिलाफ रहा है और इसी कारण वह दुष्प्रचार मे लगा रहता है। इस बार यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है और भविष्य के लिए भी अधिक संभावनाओं के रास्ते खोलने जा रही है। यात्रा हजारों युवाओं और परिवारों की आजीविका का साधन होती है और सुगम सड़के तथा विकास का जो तंत्र धामी सरकार ने केंद्र के सहयोग से खड़ा किया उसी का नतीजा है कि आज उत्साह से ओतप्रोत भीड़ धामों की और उमड़ रही है जो कि राज्य को आगामी दशक का श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा मे बढ़ते कदम है।