ऋषिकेश(संवाददाता)
प्रदीप तिवारी
ऋषिकेश में चार धाम यात्रा बस कंपाउंड में कंडेक्टर का शव मिलने सनसनी फ़ैल गई शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, भरत सिंह भंडारी, उम्र 42 वर्ष निवासी लंब गांव जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है और उसकी चप्पल बस की छत पर मिली है।
बस अड्डा चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल ने बताया है कि मामला संदिग्ध है भरत सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रात को शराब पी थी और आज सुबह लोगों ने बस के बगल में सड़क पर भरत सिंह भंडारी का शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है ,फिलहाल पुलिस ने शराब पीने वाले दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है ,,भरत सिंह भंडारी की हत्या हुई है क्या वह किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है यह जाने के प्रयास किया जा रहे हैं उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।