ऋषिकेश,
उत्तराखंड के चारों धामों में अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने पर पटरी से उतरी व्यवस्था सुधरने के संकेत मिले हैं। इसलिए प्रशासन ऋषिकेश में रुके श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के तौर पर जल्दी ही यात्रा मार्ग पर रवाना करने के प्रयास में जुट गया है। इसी के साथ बस ऑपरेटर की नाराजगी को भी दूर करने की कोशिश प्रशासन ने की है।
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिषद पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के बाद तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बस ऑपरेटर को भी खासतौर पर चर्चा के लिए बुलाया। मीडिया से बातचीत करते हुए गढ़वाल आयुक्त ने बस ऑपरेटरों की नाराजगी को दूर करने का दावा किया है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा और उनको यात्रा मार्ग पर भेजने के लिए गढ़वाल आयुक्त ने क्या कहा आप भी सुनिए।