Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradunउपनल कर्मी को हटाने पर रीजनल पार्टी आक्रोशित,एमडी से करेगी बहाली की...

उपनल कर्मी को हटाने पर रीजनल पार्टी आक्रोशित,एमडी से करेगी बहाली की मांग, बहाली ना होने पर आंदोलन की चेतावनी

देहरादून,

उत्तराखंड वन विकास निगम में प्रभागीय लौंगिक प्रबंधक द्वारा एक उपनल कर्मी को हटाकर उसकी जगह बिजनौर से अपने भाई को नौकरी पर रखने से राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी काफी आक्रोशित है।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि इस संबंध में वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक जीएस पांडे से मिलकर विरोध दर्ज कराया जाएगा और उपनल कर्मी को वापस बहाल कराया जाएगा।
यदि उपनल कर्मी को बहाल नहीं किया गया तो आर पार की लड़ाई छेड़ दी जाएगी।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि प्रभारी डीएलएम प्रमोद कुमार ने उपनल कर्मी अमर शर्मा को बिना वजह गलत तरीके से हटाया और बिजनौर निवासी अपने भाई सत्येंद्र कुमार को उसकी जगह आउटसोर्स पर रख लिया और जब पीड़ित अमर शर्मा ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की तो इसकी शिकायत जांच मे सही पाए जाने के बावजूद प्रबंध निदेशक जीएस पांडे ने डीएलएम को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया, जबकि उक्त कर्मचारी अभी तक बहाल नहीं हुआ है।

शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि बुधवार को वन विकास निगम के मुख्यालय में जाकर प्रबंध निदेशक से कर्मचारी की बहाली की मांग की जाएगी और यदि बहाली नहीं हुई तो फिर इसके खिलाफ पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड विकास निगम में अफसरों की अंधेर गर्दी कोई नया मामला नहीं है। यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो सभी नए पुराने मामलों पर पार्टी आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular