Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeDehradunआईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के 19 अधिकारियों का तबादला, नई जिम्मेदारियां...

आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के 19 अधिकारियों का तबादला, नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं

देहरादून,

उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। शासन ने कल देर रात 13 आईएएस, 3 पीसीएस और 3 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

आईएएस अधिकारी ,

एलएल फैनई से अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।

रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव गन्ना चीनी और प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का कार्यभार सौंपा गया है। उनसे अपर सचिव कृषि एवं पेयजल और महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है।

धीराज गर्ब्याल को अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण और अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उदय राज, जो 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, से अपर सचिव गन्ना चीनी और प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का कार्यभार वापस लिया गया है।

रीना जोशी को प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड परिवहन निगम नियुक्त किया गया है, जबकि आनंद श्रीवास्तव से यह जिम्मेदारी हटा दी गई है।

मनुज गोयल को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण बनाया गया है।

अनुराधा पाल को अपर सचिव ग्राम्य विकास और आयुक्त ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गौरव कुमार को अपर सचिव समाज कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

अपूर्वा पांडे को अपर सचिव गृह बनाया गया है।

विजय कुमार जोगदंडे को अपर सचिव राजस्व का कार्यभार दिया गया है।

आनंद स्वरूप को अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी मिली है।

अभिनव शाह से निदेशक, जड़ी बूटी विकास एवं शोध संस्थान की जिम्मेदारी वापस ली गई है।

पीसीएस अधिकारी  ,

इला गिरी को सचिव, रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी नियुक्त किया गया है ।

मोहन सिंह बर्निया को सचिव एमडीडीए बनाए गए।

डीपी सिंह को राज्य संपत्ति विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई।

सचिवालय सेवा में भी बदलाव किया गया है :-

प्रदीप सिंह रावत को राजस्व और बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव पद से हटाए गए है ।

प्रदीप जोशी को संस्कृति, धर्मस्य और चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के सचिव बनाए गए है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular