Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeCrimeअवैध रूप से बिक्री हो रही शराब की पेटियां पकड़ी ग्रामीण हुए...

अवैध रूप से बिक्री हो रही शराब की पेटियां पकड़ी ग्रामीण हुए एकजुट

ऋषिकेश(संवाददाता),

ऋषिकेश में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ श्यामपुर के लोगों का गुस्सा फिर फूटा है। लोगों ने क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से बिक्री हो रही शराब की पेटियां पकड़ी है। शराब पकड़े जाने पर लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा काटा है। हालांकि रेस्टोरेंट संचालक लोगों के हंगामे को देखते हुए मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। जो मामले के जांच में जुट गई है। लोगों ने पुलिस पर शराब की अवैध बिक्री करने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि शराब के अवैध बिक्री कहां-कहां हो रही है पुलिस को सब पता है। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे शराब की अवैध बिक्री करने वालों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने क्षेत्र के सभी रेस्टोरेंट और उनके गोदाम की जांच करने की मांग पुलिस से की है।

रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री और हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल तीन से चार पेटी शराब की मौके पर दिखाई दी है। जांच के बाद सही आंकड़ा पता चल पाएगा मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बता दे कि ऋषिकेश से लेकर रायवाला के बीच में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां शराब की अवैध बिक्री लगातार होती रहती है। शराब की बिक्री के खिलाफ लगातार लोग आवाज उठाते रहते हैं। समय-समय पर शराब की अवैध बिक्री को लेकर हंगामा भी हुए हैं। लेकिन शराब की अवैध बिक्री और तस्करी करने वालों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। जानकारों का कहना है कि जब तक सरकार शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिए दृढ़ संकल्पित नहीं होगी तब तक शराब की अवैध बिक्री किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी। कानून के जानकारों का कहना है कि सरकार को एनडीपीएस की तर्ज पर मजबूत कानून बनाने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular