Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradunस्मार्ट सिटी विकास के लिए मेयर के पास कोई विजन नहीं था...

स्मार्ट सिटी विकास के लिए मेयर के पास कोई विजन नहीं था — जोशी

देहरादून,

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी ने उनके द्वारा चलाए जा रहे जन संवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत आज धर्मपुर में उक्त बातें कहीं जोशी ने कहा कि आज स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे देहरादून की सड़कों को खोद कर रख दिया गया है जगह-जगह नालियां भरी पड़ी है सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है कूड़ा उठान भी निरंतर नहीं हो रहा है जो स्ट्रीट लाइट रोड पर लगनी चाहिए थी कर्मचारियों के पैसे ना मिलने के कारण वह अपने घर को लेकर चले गए किस प्रकार की व्यवस्था देहरादून के अंदर चल रही है उन्होंने कहा कि अगर देहरादून में कांग्रेस का मेयर बनेगा तो वह एक विजन के साथ देहरादून की जनता से संवाद कर सही दिशा में काम करने का काम करेंगे आज देहरादून को शिक्षित व पढ़े-लिखे मेयर की आवश्यकता है जिसके पास देहरादून के विकास के लिए विजन हो और देहरादून शहर का सभी लोगो से बात करके लोगो की आवश्यकता अनुसार स्मार्ट सिटी बनानी चाहिये तभी देहरादून का विकास हो सकता है।

जोशी ने कहा कि आज देहरादून में लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है, देहरादून को प्रशासको के हवाले कर दिया गया है वह जनता से नहीं मिल रहे हैं, जिसका खामियाजा देहरादून की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है व विकास कार्य प्रभावित हो रहा है इस प्रकार की राजनीति पहली बार देखने को मिली है जो चुनी हुई जनप्रतिनिधि की जगह प्रशासक बैठाने पर ज़्यादा ज़ोर दे रहे है और देहरादून का विकास भी नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में विकास कार्य अवरुद्ध हुए है कांग्रेस शासन काल में उनके द्वारा रुके हुए कार्यों को अभिलंब शुरू करने का हम काम करेंगे इस अवसर पर आशीष नौटियाल गोपाल सिंह गढ़िया वीरेंद्र पवार राम सिंह श्री श्री राम सिंह प्रवीण राजेश कुमार ललित कुमा संजय शर्मा विवेक सलूजा आदि ने भी अपने विचार रखें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular