Monday, December 8, 2025
spot_img
HomeDehradunसड़क विकास कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : जोशी

सड़क विकास कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : जोशी

मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
मंत्री जोशी ने क्यारा-धनोल्टी मोटर मार्ग, मोटीधार-मरसाना, गढ़-बुरांशखंडा, चालाँग नागल हटनाला, छमरौली-सरोना, बार्लोगंज-चामासारी, सहस्त्रधारा-खैरीमान सिंह, देहरादून-किमाड़ी और छमरौली-डोमकोट मोटर मार्ग जैसे महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण में आ रही विसंगतियों, वन स्वीकृति से संबंधित समस्याओं को तत्काल प्रभाव से हल किया जाए। साथ ही गढ़ीकैंट-डाकरा मार्ग के चौड़ीकरण, अनारवाला-मालसी और संताल देवी मार्ग जैसे कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने पर जोर दिया।
मंत्री ने बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों, आंतरिक मार्गों, सेतु, सीसीए मार्गों और पुनर्निर्माण से जुड़े कार्यों को भी प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यों में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए और सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हों। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनहित के विकास कार्य पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों, और इसमें अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अपर सचिव विनीत कुमार, मुख्य अभियंता रंजीत सिंह, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular