देहरादून,
मजदूरों एवं किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त ट्रेड यूनियनों व संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी प्रदर्शन के अंतर्गत राजधानी में गांधीपार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाल कर प्रदर्शन कर संयुक्त रूप से ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा।
यहां संयुक्त ट्रेड यूनियनों व संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांधी पार्क में इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में इकटठा हुए और वहां से मजदूरों एवं किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा ंिसह बिष्ट ने कहा है कि केन्द्र सरकार किसानों एवं मजदूरों के हितों के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है लगातार उनका अहित कर रही है और श्रमिक कानूनों में अनावश्यक रूप से संशोधन किया गया है और जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर समर भंडारी, अशोक शर्मा, लेखराज, अनंत आकाश, सुरेन्द्र सिंह सजवाण सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधत किया।
इस अवसर पर लेखराज ने बताया कि सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय तक रैली निकाल कर प्रदर्शन कर और राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा ।
इस अवसर पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, समर भंडारी, सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज , एटक के प्रांतीय महामन्त्री अशोक शर्मा, उत्तराखंड किसान सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, अनंत आकाश सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।