Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradunमेंथा कारोबारी खुद को गोली से उड़ाया, मौत

मेंथा कारोबारी खुद को गोली से उड़ाया, मौत

देहरादून,

 

उधमसिंह नगर के काशीपुर में शहर के प्रतिष्ठित मेंथा कारोबारी व भाजपा नेता ने सुबह सवेरे संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भाजपा नेता के इस कदम से शहर में हड़कंप मच गया। हालाकि कारोबारी द्वारा आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया गया, इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

 

बताया जा रहा है कि कारोबारी अपनी व्यापारिक दिक्कतों के चलते मानसिक दबाव में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक कारोबारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबह-सुबह घटी इस दुखद घटना से लोग सकते में हैं।

 

जानकारी के अनुसार गिरीताल निवासी 46 वर्षीय दीपक अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे और शहर के प्रसिद्ध मैंथा कारोबारी थे। आज उन्हें अपने कारोबारी छोटे भाई उदित अग्रवाल के साथ किसी काम से देहरादून जाना था। सुबह उठकर दीपक ने उदित को तैयार होने को कहा। थोड़ी देर बाद जब उदित ने दीपक के बच्चों से उसके बारे में पूछा तो दीपक अंदर नहीं थे। दीपक को ढूंढते हुए जब उदित बाहर आया तो लॉन में दीपक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। दीपक दो भाइयों में बड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक कारोबारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular