देहरादून
पूरे प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को लेकर जनता के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों में भी उबाल देखने को मिल रहा है महानगर कांग्रेस ने आज बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया।
महानगर अध्यक्ष डा. जसविंदर सिंह गोगी ने बताया कि कल जिस तरह बनबसा नेपाल सीमा में पर रानीखेत विधायक के भाई सतीश नैनवाल के 40 कारतूस संग पकड़े जाने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है ।
उसी को लेकर पुतला दहन भी किया गया उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने नेताओं को संरक्षण देने का काम कर रही है ।
जितने भी राज्य में उत्पीड़न एवं अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं उन सब में भाजपा के नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं ।
राज्य सरकार को जल्द से जल्द इन मामलों पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए नहीं तो कांग्रेस को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।