देहरादून:
जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी मसूरी, और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में 26 से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और अधिकारियों को सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी को लोक पारंपरिक उत्पादों, व्यंजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ठोस रणनीति बनाने और आयोजन समिति का गठन करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्वहन सक्रियता और समन्वय से करने के लिए भी कहा।
इस बार के कार्निवाल में विशेष रूप से साहसिक क्रियाकलाप और बर्ड वॉचिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन होगा, जिसमें डीएफओ मसूरी और डीटीडीओ को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा, मालरोड पर पहली बार गोल्फकार्ड, सुसज्जित लाइब्रेरी चौक, ई-टिकटिंग काउंटर, आधुनिक साइनबोर्ड, और पब्लिक इन्वाइरी काउंटर जैसी सुविधाओं का भी प्रबंध किया जाएगा।
सुविधाओं में एक नई पहल के तहत किंग्रेग और हाथीपांव से सेटेलाइट पार्किंग और आधुनिक शटल सेवा का संचालन किया जाएगा, जिससे मसूरी में आगंतुकों को यात्रा में सहूलियत होगी।
उप जिलाधिकारी मसूरी को नगर और कार्यक्रम स्थल को रंग-रोशन, लाइटिंग, सड़क, फुटपाथ, और मंच जैसी आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही, विद्युत विभाग को झूलती तारों को हटाने और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
जिलाधिकारी ने रेखीय विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे आयोजन की भव्यता को लेकर अपनी-अपनी बैठकें आयोजित कर तैयारियों में जुट जाएं, ताकि पर्यटक और फेस्टिवल प्रेमी मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल की यादगार अनुभव लेकर जा सकें।