Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeभाजपा नेता पर एक दुकानदार युवक को मारपीट करने का आरोप डोईवाला...

भाजपा नेता पर एक दुकानदार युवक को मारपीट करने का आरोप डोईवाला कोतवाली में प्रदर्शन 

संवाददाता(डोईवाला),

डोईवाला में व्यापारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने डोईवाला कोतवाली में प्रदर्शन कर रोड पर लगाया जाम  लगाया,पीड़ित व्यापारी वैभव जिंदल ने बताया कि डोईवाला बाजार में उनकी मोबाइल की दुकान है और 2 अगस्त को उनकी मोबाइल की दुकान पर एक भाजपा नेता हुमांशु चमोली मोबाइल लेने आए और मेरे साथ बदतमीजी की जब उन्होंने इसका विरोध किया तो भाजपा नेता ने भानियावाला बुलाकर और अन्य लड़कों को बुलाकर जमकर मारपीट की ओर गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की ।

वही गुस्साए ग्रामीणों और दुकानदारों ने शनिवार को भाजपा नेता हिमांशु चमोली के खिलाफ प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा का यह नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम को बदनाम कर रहा है जिससे एक गलत मैसेज छेत्र में फैल रहा है।

वही डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाई ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है ।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular