Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeDehradunपुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने को बेरोजगारों ने किया सचिवालय...

पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने को बेरोजगारों ने किया सचिवालय कूच

देहरादून,

पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने और महिलाओं की सीट जोड़ने की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े हुए बेरोजगारों ने सचिवालय तक कूच किया और पुलिस ने सभी को सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस दौरान पुलिस व बेरोजगारों के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और कई बेरोजगारों ने बैरीकैडिंग को फांदने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।

यहां उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े हुए बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में परेड ग्राउंड के पास एकत्रित हुए और वहां से पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने और महिलाओं की सीट जोड़ने की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े हुए बेरोजगारों ने सचिवालय तक कूच किया और पुलिस ने सभी को सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस दौरान पुलिस व बेरोजगारों के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और कई बेरोजगारों ने बैरीकैडिंग को फांदने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया और बाद में सभी वहीं पर धरने पर बैठ गये।

इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि लगातार इस मांग को लेकर प्रमुखता से उठाया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही राज्य की भाजपा सरकार व पुलिस महानिदेशक ने नहीं की है और जबकि पूर्व में निवर्तमान डीजीपी अभिनव कुमार ने भी आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है जिससे बेरोजगारों में व्यापक स्तर पर रोष बना हुआ है। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया और बाद में प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सचिवालय कूच में अनेकों बेरोजगार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular