Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeDehradunडीएम के निर्देश के बाद ONGCचौक में रफ्तार से आने वाली गाड़ियों...

डीएम के निर्देश के बाद ONGCचौक में रफ्तार से आने वाली गाड़ियों पर लग रही है ब्रेक

देहरादून,

प्रदेश में चिन्हित वर्नेबल स्पॉट पर जेब्रा क्रासिंग, थ्रीडी स्पीड ब्रेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है साथ ही विभागों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं, शहर के चौराहों पर भी सुधारीकरण एवं सौर्न्यीकरण की कवायद शुरू कर दी गई है,

विगत दिनों ओएनजीसी चौक में सड़क दुर्घटना को लेकर, जिलाधिकारी सविन बंसल ने रेखीय विभाग के साथ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श करने के उपरांत, उन्होंने ONGC चौंक सहित शहर के अन्य चौक एवं सड़कों को सुरक्षात्मक बनाने हेतु सुधारीकरण कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने संबंधित रेखीय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, कि मानक के अनुरूप सड़क को सुव्यवस्थित रूप से तैयार करेंगे। डीएम ने 30 लाख की धनराशि की थी, स्वीकृत तत्काल दिए गए थे कार्य शुरू करने के निर्देश दिए, डीएम ने कहा कि सड़क में किसी भी प्रकार घटना ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्य कराया जाय।

RELATED ARTICLES

Most Popular