Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradunजनता और कांग्रेस के बड़े नेताओं की गैर हाजिरी माहरा की एक...

जनता और कांग्रेस के बड़े नेताओं की गैर हाजिरी माहरा की एक और फ्लॉप यात्रा,केदार धाम पर दुष्प्रचार और प्रपंच का दंड भुगतेगी कांग्रेस: अग्रवाल

देहरादून 29 जुलाई।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कांग्रेस की केदारनाथ यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि केदार धाम को लेकर दुष्प्रचार एवं प्रपंच के पाप का दंड बाबा भोलेनाथ उन्हें अवश्य देंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा मे जनता एवं उनके नेताओं की गैरहाजिरी माहरा की एक और फ्लॉप यात्रा है। आपदा प्रभावित, स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधि सभी बचाव एवं राहत कार्यों से संतुष्ट हैं। लेकिन कांग्रेस अनावश्यक विरोध पर आमादा है।

 

पार्टी मुख्यालय में कांग्रेसी यात्रा को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस की यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप है क्योंकि मीडिया में भी जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही हैं उसे स्पष्ट हो रहा है कहीं भी 20-25 से ज्यादा लोग उनकी यात्रा में शामिल नहीं है। इससे पूर्व भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने न्याय यात्रा निकाली थी जो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी और इसी तरह इस यात्रा का अंजाम भी यही होने वाला है। उनकी इस यात्रा से तमाम छोटे बड़े कांग्रेस नेता किनारा कर रहे हैं। कल तक लोकसभा चुनाव में हार के बाद भी कांग्रेस पार्टी अपने जिस उम्मीदवार को हीरो बता रही थी, वह अपने क्षेत्र में ही यात्रा के दौरान नदारद नजर आए । कांग्रेस में सब अपनी अपनी राजनीतिक जमीन एवं पार्टी में अपनी हैसियत बचाने के लिए श्री केदार धाम बचाने की यात्रा निकाल रहे हैं । मुख्यमंत्री ने सही कहा है कि कांग्रेस को पश्चाताप यात्रा निकालने की जरूरत है।

 

बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं अफसोस जनक है कि मुद्दा विहीन एवं विचारहीन कांग्रेस पार्टी के नेता भगवान भोलेनाथ को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं। उनके इस प्रपंच, दुष्प्रचार और षडयंत्र के पाप का दंड केदार बाबा उन्हें अवश्य देने वाले हैं । जबकि ये वही लोग हैं जो भगवान श्री राम को काल्पनिक बताते थे जिन्हें उनके मंदिर के बनने में आपत्ति थी, अब अब वही लोग श्री केदारनाथ धाम बचाव का दावा कर रहे हैं । सभी जानते हैं कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन एवं सीएम धामी के नेतृत्व में श्री केदारनाथ धाम समेत चारों धामों को भव्य एवं दिव्य बनाया जा रहा है । यही वजह है कि चारों धामों में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थ यात्री इस वर्ष पहुंचे हैं और जिसमें सर्वाधिक बाबा केदार के धाम पधारे हैं । लेकिन कांग्रेस पार्टी नेताओं को जनता एवं सरकार की यह उपलब्धि हजम नहीं हो रही है।

 

साथ ही उन्होंने आपदा पर विपक्ष के झूठे प्रचार पर आड़े हाथ लेते हुए कहा, न जाने वे कौन से वीडियो दिखाकर भ्रम फलाने का काम कर रहे हैं । जबकि में स्वयं मौके पर गया और तमाम पीड़ित परिवारों से बात की एवं प्रशासन से आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली। प्रभावितों को शासन प्रशासन राहत कैंपों मे सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रहा है। प्रभावित परिवार हमसे संतुष्ट हैं और विपक्ष जो तमाम दावे कर रहा है या वीडियो दिखा रहा है वह सब झूठ और भ्रम है।

वहां प्रभावित परिवार, स्थानीय निवासी, जनप्रतिनिधि सभी शासन प्रशासन के प्रयासों से संतुष्ट हैं । सब ने मुख्यमंत्री धामी एवं सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की है । उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस कुछ भी कहे, हम अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता एवं कर्मठता से करते रहेंगे। जो भी जनता के लिए अच्छा और जरूरी होगा, उसे करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular