देहरादून,
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान जिसमें उन्होंने केदार नाथ यात्रा पर गए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को लेकर और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हो रही कोताही पर सवाल खड़े किए थे जिसको लेकर भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी स्थगित यात्रा से बौखलाई हुई है जिसके चलते करन माहरा कुछ भी बयान बाजी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि करन माहरा को पहले अपनी पार्टी में चल रही सिर फूटवल पर ध्यान दें और यात्रा को स्थगित करने का किया कारण है ,पहले अपनी यात्रा में किस किस तरह यात्रा में अपने बड़े नेताओं के दखल के बाद यात्रा को रोक कर अब अजीबों गरीब बयान दे रहे हैं ना तो उनके सिर है ना पैर, ।