Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeDehradunएनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की

देहरादून,

प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर राज्य सरकार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच सचिवालय कूच किया लेकिन पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया। इस बीच पुलिस द्वारा रोके जाने पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई।

यहां एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं कांग्रेसजन कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में इकटठा हुए और वहां से प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर राज्य सरकार व शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच सचिवालय कूच किया लेकिन पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया। इस बीच पुलिस द्वारा रोके जाने पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता सागर सेमवाल की चोट आई हैं जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 की मदद से दून हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया और सभी वहीं बैरीकैडिंग पर धरने में बैठ गये।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी सौरभ यादव ने प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव न कराने को भाजपा सरकार की सोची समझी साजिश बताया है और उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को नेतृत्व हीन करना चाहती हैं जिसे कोई भी उनके समक्ष अपनी आवाज न उठा सके।

इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी मान्या शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा जिस प्रकार छात्र राजनीति में सरकारी हस्तक्षेप किया जा रहा है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अपनी पार्टी की छात्र इकाई एवीबीपी के हार का डर दिखाई दिया और जिसके लिए उन्होंने सत्ता का दुरूपयोग करते हुए ऐन केन प्रकारेण छात्र संघ चुनाव न कराने का शासनादेश जारी करवाया।

इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपनी पार्टी के पदाधिकारी जो कि उनकी पार्टी के अनुषांगिक संगठन आईटी सेल के जिला कोर्डिनेटर है, के माध्यम से हाईकोर्ट में पीआईएल डलवाकर छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाये जाने का षडयंत्र रचा गया।

इस अवसर पर विकास नेगी ने कहा कि छात्र-छात्रायें अपनी समस्याओं का निदान छात्र संघ के माध्यम से करवाते आये हैं तथा छात्र संघ के चुनाव कराने के लिए पिछले कई दिनों से आन्दोलनरत हैं

उन्होने कहा कि जब महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए शासनादेश में बदलाव किया जा सकता है तो छात्र संघ चुनावों की तिथि भी बदली जा सकती है परन्तु भाजपा सरकार द्वारा युवाओं से उनका अधिकार छीना जा रहा है जिसका एनएसयूआई घोर विरोध करती है तथा शिक्षा मंत्री के हठधर्मिता के लिए सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेगी। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर सचिवालय कूच करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर, पिया थापा, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अजय रावत अज्जी, राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप तोमर,अंकित बिष्ट, जिलाध्यक्ष अरुण टम्टा, लवदीप सिंह, शार्दुल नेगी, याज्ञिक वर्मा, आशीष चौधरी, हिमांशु रावत, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular